आदित्य उपाध्याय की रिपोर्ट 
SkyIndiaTV 
  *गोष्ठाधिपति भगवान गोपालेश्वर महादेव के साथ शिव दरबार की प्राण प्रतिष्ठा 26 फरवरी को* - स्वामी गोपालानंद सरस्वती

सुसनेर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव द्वारा मध्य प्रदेश के निराश्रित गोवंश के संरक्षण हेतु सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में भारतीय नूतन संवत 2081 से घोषित "गोवंश रक्षा वर्ष" के तहत जनपद पंचायत सुसनेर की समीपस्थ ननोरा, श्यामपुरा, सेमली व सालरिया ग्राम पंचायत की सीमा पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्थापित एवं श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेड़ा  द्वारा संचालित विश्व के प्रथम श्री कामधेनु गो अभयारण्य मालवा में  चल रहें एक वर्षीय वेदलक्षणा गो आराधना महामहोत्सव के 323 वें दिवस पर चल रहें सप्त दिवसीय महाशिवरात्रि महामहोत्सव में आज राधा जी के धर्म पिता अनिल जी राजपुरोहित उज्जैन एवं लड्डू गोपाल जी के धर्म पिता मोहन जी राठौर सुसनेर के परिवार के साथ आगर के लोक प्रिय विधायक माधव सिंह मधु जी गहलोत व इन्दौर के गो सेवक मनीष जी गुप्ता परिवार द्वारा होने वाले दो गरीब कन्याओं का पाणिग्रहण संस्कार राधा लडडू गोपाल जी महाराज के साथ दो कन्याओं का विवाह के लिए प्रातः कालिन शुभ वेला में ठाकुर जी सहित दो दूल्हे की बारात गाजे बाजे के साथ कामधेनु गो अभ्यारणय पहुंची, बारात का स्वागत माला पहना तथा पुष्प वर्षा कर वधू पक्ष व ग्वाल बालों ने किया। कथा पांडाल के मुख्य द्वार पर तोरण का कार्यक्रम संपन्न कर 6000 से अधिक गौमाताओं की प्रत्यक्ष उपस्थिति में पंडित राहुल जी द्वारा ठाकुर जी एवं दो कन्याओं का विवाह तय समय पर हर्षोल्लास से विधिवत सम्पन्न करवाया। वर्ष भर की कथा एवं भोजन प्रसादी के मुख्य यजमान अहमदाबाद के श्री चिमन भाई अग्रवाल,श्रीमती शशि बेन,पुत्र संजय जी अग्रवाल,मनीषा जी अग्रवाल, पौत्र धनंजय जी अग्रवाल एवं चिमन भाई के पूरे परिवारजन एवं मित्रगण मीनाक्षी जी अग्रवाल,अनिल कुमार जी गुप्ता,विष्णु जी अग्रवाल,,दिनेश जी गुप्ता, मंजू जी गुप्ता,वरुण जी गुप्ता,दशरथ जी पटेल,पुरुषोत्तम जी पित्रोदा,विनीता बेन सोनावत एवं पायल जी अग्रवाल ने भगवान राधा कृष्ण एवं  वर वधू को आशीर्वाद प्रदान किया ।
श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के कार्यकारी अधिकारी आलोक सिंहल ने मुख्य यजमान सहित विवाह समारोह में वर एवं वधु पक्ष का आभार जताया ।

26 फरवरी को प्रातः 10 बजे से शिवरात्रि के पुण्य पर्व पर गोष्ठाधिपति भगवान गोपालेश्वर महादेव एवं उनके साथ  "शिव दरबार" की  प्राण प्रतिष्ठा होगी और सायंकाल 02 बजे दोनों कन्याओं का बिदाई समारोह का आयोजन होगा ।

आज कथा में राजस्थान, गुजरात के सैकड़ों गौभक्तों का कथा में आगमन हुआ ।

 स्वामी गोपालानंद सरस्वती जी महाराज जी ने  गोरक्षा दल पिडावा एवं डग की टीम द्वारा आगर जिले की सुसनेर तहसील के बड़ा देहरिया  में गौ वंश तस्कर परिवहन करते साथ रंगे हाथ पकड़ने पर गो सेवक बाहदुर सिंह सिसोदिया ,विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल गौ रक्षा प्रमुख पिडावा करणसिंह विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला सह संयोजक गजानंद जी शर्मा ,जवान सिंह जी गौ रक्षा प्रमुख डग आत्माराम जी, भूपेंद्र सिंह डग का आभार जताते हुए इन बहादुर गो सेवकों की वजह से भगवान शंकर के वाहन 07 नंदी बाबाओं की जान बचाकर महाशिवरात्रि के पावन पुण्य अवसर से पूर्व बहुत श्रेष्ठ कार्य किया है और महाराज जी ने बताया कि मानाकि देश में विधर्मी गौहत्या को बढ़ावा देते हैं,लेकिन हिन्दू भी तो अपने घर से गायमाता को घर से बाहर निकाल रहें है और जिस दिन हर हिन्दू अपने घर में एक एक गोमाता बांध लेगा तो ईसा मसीह एवं अल्लाह के अनुयायी भी गो को प्रणाम करने लग जाएंगे क्योंकि हमारे धर्म ग्रन्थों में स्पष्ट उल्लेख है कि गायमाता की शरणागति लेने से अपने आप सब कुछ ठीक हो जाता है ।
महाराज जी ने आगे बताया कि चार वेद, छः शास्त्र, 18 पुराण, रामायण जी, महाभारत जी, स्मृतियां सब एक स्वर के कहते है चाहे आप कितने ही परोपकार के कार्य कर लो, जप, तप, यज्ञ, दान, पुण्य, पूजा, पाठ कर लो जब तक भू मंडल पर गौमाता सुखी नहीं होगी तब तक संसार की सुखी करने के सारे उपाय व्यर्थ है। महाभारत के अनुशासन पर्व में यह बात स्पष्ट लिखी है मातर: सर्व भूतानाम, गांवो सर्व सुख प्रदाह।

*323 वें दिवस पर सैकड़ों भक्त संत एवं गौशालाओं  के प्रतिनिधि  आदि अतिथि उपस्थित रहें ।


 
*323वे दिवस पर चुनरी यात्रा राजस्थान एवं मध्यप्रदेश से*

एक वर्षीय गोकृपा कथा के 323 वें दिवस पर मेवाड़ के समस्त तेली समाज,यूपी के फरुकाबाद के कायमगंज से साधना दुबे पत्नी श्री स्व. महेश चंद दुबे,पिड़ावा तहसील के ओसाव- श्री कृष्ण गौशाला ,आगर जिले के डाबला खांम के समस्त गोभक्त,डाबली के समस्त गोभक्त एवं मेवाड़ के राजसमंद से जेठुसिह राजपुरोहित,गोपाल सिंह-राजपुरोहित,बाबुसिह-राजपुरोहित,सुरेश जी कुमावत,कान जी गर्ग,गुलाब सिंह एवं ललित जी टेलर खनोटा,मोड़ी,पायली,जाग,जामुनिया,हरि नगर, 
पीपलिया नानकार,ओडिया खेडी- गोपाल गौशाला व झालावाड़ के गोविंदपूरा के गोभक्तो 
 ने सम्पूर्ण विश्व के जन कल्याण के लिए  गाजे बाजे के साथ भगवती गोमाता के लिए चुनरी  लेकर पधारे और कथा मंच पर विराजित भगवती गोमाता को चुनरी ओढ़ाई एवं गोमाता का पूजन कर स्वामी गोपालानंद सरस्वती महाराज से आशीर्वाद लिया  और अंत में सभी ने गो पूजन करके यज्ञशाला की परिक्रमा एवं गोष्ठ में गोसेवा करके सभी ने गोव्रती महाप्रसाद ग्रहण किया।