आदित्य उपाध्याय 
SkyIndiaTV
 आध्यात्मिक रंगों की होली का तीर्थ नगरी सिद्धवरकूट में आज से मंडल विधान की पूजा से होगा शुभारंभ,

 

 सनावद। दो चक्री दस कामकुमार मुनिराज सहित साढ़े तीन करोड़ मुनिराजों की पावन निर्वाण स्थली सिद्ध क्षेत्र सिद्धवरकूट में अन्तमुखी मुनि श्री पूज्य सागर जी महाराज का मंगल प्रवेश 12 मार्च की प्रातः बेला में हुआ। मुनिश्री के मंगल सान्निध्य में 13-14 मार्च को आध्यात्मिक रंगों का वार्षिक मेला महोत्सव का आयोजन होगा। मीडिया प्रभारी सुनील जैन व  प्रचार संयोजक राजेन्द्र जैन महावीर ने बताया कि क्षेत्र कमेटी अध्यक्ष अमित कुमार सिंह कासलीवाल, महामंत्री विजय काला, कैलाश जैन, बड़‌वाह, अरुण पहाड़िया, प्रमोद जैन, कमल जैन संगीतकार ,अक्षय सराफ, संजय जैन, कविंद्र काला आदि ने मुनि श्री की आगवानी कर उनका पाद प्रक्षालन किया।

 *सिद्धवरकूट क्षेत्र की दशा दिशा बदली* 

 सुनील जैन ने बताया कि आयोजित वार्षिक मेले में इंदौर सनावद बड़वाह  खरगोन खंडवा सहित अन्य शहरों से श्रद्धालु पहुंचकर होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों में पुण्य प्राप्त करेंगे, सिद्धवरकर तीर्थ में वर्षों बाद पधारे मुनिश्री पूज्य सागर जी महाराज ने कहा कि क्षेत्र का अभूतपूर्व विकास कमेटी की सक्रियता का परिचायक है। क्षेत्र पर जो विकास  हुआ है उससे क्षेत्र की दशा और दिशा दोनों बदल गए है, क्षेत्र का मुख्य द्वार पूर्वाभिमुख होने से वास्तु अनुरूप हो गया है। प्राचीनता को बरकरार रख कर किया गया विकास सराहनीय है। मुनि श्री ने सभी मंदिर के दर्शन कर मूलनायक श्री सम्भवनाथ भगवान मंदिर में अपने मुखारविंद से विश्व शांति हेतु शांतिधारा सम्पन्न कराई।