आदित्य उपाध्याय 
SkyIndiaTV 

सुसनेर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव द्वारा मध्य प्रदेश के निराश्रित गोवंश के संरक्षण हेतु सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में भारतीय नूतन संवत 2081 से घोषित "गोवंश रक्षा वर्ष" के तहत जनपद पंचायत सुसनेर की समीपस्थ ननोरा, श्यामपुरा, सेमली व सालरिया ग्राम पंचायत की सीमा पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्थापित एवं श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेड़ा  द्वारा संचालित विश्व के प्रथम श्री कामधेनु गो अभयारण्य मालवा में  चल रहें एक वर्षीय वेदलक्षणा गो आराधना महामहोत्सव के 338 वें दिवस पर  स्वामीजी ने बताया कि यह समय बहुत ही महत्वपूर्ण हैं और इस समय को गवाना नहीं है और एक एक पल गैया मैंया के चरणों में लगाने का समय है , समय कम है और भारत की 09 करोड़ गौमाताओं को उचित आहार,आश्रय,आजादी, आनन्द , औषधि, आलिंगन एवं सम्मान मिले उसके लिए हमें जुटना होगा और उसके लिए धेनु शक्ति संघ एवं ग्वाल शक्ति सेना जन आंदोलन करेगा जिसके प्रथम चरण में आज 12 मार्च से ही हमें भारत के महामहिम राष्ट्रपति, एवं प्रधानमंत्री को पोस्ट कार्ड अभियान के तहत  भारत की 09 करोड़ गाय माता को सम्मान दिलाने एवं भारत में गौहत्या पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगे उसके लिए जुटना होगा ।
 पूज्य महाराज ने भारत की टैक्स नीति पर भी अपसोच जाहिर करते हुए कहां कि भारत कृषि प्रधान देश है और कृषि का मूल आधार भगवती गोमाता है लेकिन हमसे जो टैक्स लिया जाता है उसका अधिकतम सड़कें बनाने में उपयोग किया जाता है जबकि जिस गोमाता के कारण भारत सोने की चिड़िया कहलाता था उन गौमाताओं के लिए भारत की टैक्स नीति में कुछ बदलाव करके गौमाताओं के लिए टैक्स का कुछ प्रतिशत आरक्षित रखना चाहिए जिससे मेरे देश की 09 करोड़ गोमाताएं सुख पूर्वक रह सके ।
महाराज जी ने गौमाताओं के जल की व्यवस्थाओं के लिए गोपाल परिवार संघ के तत्वाधान में गठित धारा देवी फाउंडेशन के बारे में बताते हुए कहां कि "गो को जल तो,शुभ सनातन का कल" अगर यह नहीं होगा तो सनातन खत्म हो जाएगा ।
   गोपाल परिवार संघ द्वारा गठित 12 फाउंडेशन में से धारा देवी फाउंडेशन की जानकारी देते हुए धारा देवी फाउंडेशन के प्रमुख  किरण कृष्ण मुखिया   ने बताया कि पूज्य महाराज जी ने जितने भी फाउंडेशन का गठन किया है ,वह अपनी पद प्रतिष्ठा के लिए नहीं किया बल्कि भारत की 09 करोड़ गोमाताएं सुख पूर्वक रह सके उसके लिए ही इन 12 फाउंडेशन का गठन किया है ,उसी के तहत धेनु धारा फायंडेडन  गोमाता की प्रथम मूलभूत आवश्यकता पेयजल की व्यवस्था करने के लिए गठित हुआ है अर्थात जिन गो चिकित्सालयों में पेयजल का अभाव है उनमें जल की व्यवस्था इस फाउंडेशन के माध्यम से की जाएगी ।

*338 वें दिवस पर रासबिहारी गोशाला से नारायण सिंह,कृपाल सिंह,रायपुर से राजेन्द्र शर्मा,भगवती लाल शर्मा एवं अहमदाबाद से रतन लाल आदि अतिथि उपस्थित रहें*

शासकीय नेहरू कॉलेज आगर की बहिनें डॉ.सुनीता कनेरा,सपना यादव,राधा मालवीय,खुशबू राजोरिया,दुर्गा कुमावत एवं नेहा कलवार ने धेनु शक्ति संघ से जुड़कर भगवती गोमाता की सेवा का संकल्प लिया और इन सभी को धेनु शक्ति संघ से जोड़ा गया*


*338 वे दिवस पर चुनरी यात्रा राजस्थान एवं मध्यप्रदेश से*

एक वर्षीय गोकृपा कथा के 338 वें दिवस पर चुनरी यात्रा राजस्थान के झालावाड़ जिले के रायपुर एवं मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के जीरापुर की मातृशक्ति ने अपने परिवार की और से सम्पूर्ण विश्व के जन कल्याण के लिए  गाजे बाजे के साथ भगवती गोमाता के लिए चुनरी  लेकर पधारे और कथा मंच पर विराजित भगवती गोमाता को चुनरी ओढ़ाई एवं गोमाता का पूजन कर स्वामी गोपालानंद सरस्वती महाराज से आशीर्वाद लिया  और अंत में सभी ने गो पूजन करके यज्ञशाला की परिक्रमा एवं गोष्ठ में गोसेवा करके सभी ने गोव्रती महाप्रसाद ग्रहण किया।