Ujjain - Sky India न्यूज़ चैनल का विस्तार, दिनेश बेगाना हुए नियुक्त
मनोज रावत | आज एक उत्सव का माहौल था, जब Sky India न्यूज़ चैनल ने अपने दायरे का विस्तार किया। चैनल के कोऑर्डिनेटर मनोज रावत जी ने महिदपुर के दिनेश बेगाना जी को चैनल का नया संवाददाता नियुक्त किया। आज ही दिनेश बेगाना जी को उनकी नियुक्ति पत्र, प्रेस कार्ड और माइक आईडी प्रदान की गई। इस खास मौके पर समाजसेवी प्राची दुबे सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। Sky India न्यूज़ चैनल उज्जैन से प्रसारित होता है और अब महिदपुर से भी ताज़ा खबरें लाने के लिए तैयार है। दिनेश बेगाना जी के आने से चैनल की पहुंच और बढ़ जाएगी। यह खबर उन सभी के लिए गर्व का विषय है जो क्षेत्रीय समाचारों में रुचि रखते हैं। आप सभी को बधाई!