टीकमगढ़ - बबली बनी किन्नर समाज की अध्यक्ष
संवाददाता कलीम खान
टीकमगढ़ में किन्नर समाज में एक महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिला है। शहर के महावीर गार्डन में आयोजित एक विशेष सम्मेलन में बब्ली किन्नर को सर्वसम्मति से टीकमगढ़ जिला किन्नर समाज का अध्यक्ष चुना गया है।
आपको बता दें कि पिछले महीने किन्नर समाज के अध्यक्ष हाजी केशर रहमत का निधन हो गया था। उनके निधन के बाद किन्नर समाज ने उनके चालीसवें दिन का आयोजन किया, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से किन्नर एकत्र हुए। इसी सम्मेलन में बब्ली किन्नर को नया अध्यक्ष चुना गया।