शेख़ जफ़र मंसूरी की रिपोर्ट | शनिवार  दोपहर 12 बजे जामा मस्जिद नैनपुर के पेश इमाम जनाब रईस अहमद उमराह के लिए मक्का मदीना शरीफ की जियारत के लिए निकले। इस मौके पर जामा मस्जिद के सामने मुफ़्ती साहब का अंजुमन कमेटी द्वारा फूल माला पहनाकर इस्तकबाल किया गया। एवम उनकी यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर अंजुमन कमेटी के सदर हाजी राजू भाई, नायब सदर बाबर खान, सेकेट्री जफर मंसूरी, बबलू भाई, हाजी परवेज भाई एवम मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित थे