हाई स्कूल नयापुरा में शिक्षा विभाग के आदेश की अवहेलना
रोजी खान | सिरोंज संकुल केंद्र कन्या हॉयर सेकंडरी स्कूल अंतर्गत आने वाले शासकीय हाई स्कूल नयापुरा में शिक्षा विभाग के आदेश का खुले आम पालन नहीं किया जा रहा है। शिक्षकों की उपस्तिथि पे नकेल कसने और बच्चों को अच्छी शिक्षण व्यवस्था सुधार करने के जिला शिक्षा अधिकारी बंधु महोदय द्वारा आदेश जारी किया गया था कि सभी अपनी उपस्थिति जियो टैग के द्वारा आने और जाने का दर्ज किया जाएगा। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षक साथियों द्वारा पालन किया जा रहा है। लेकिन शहरी क्षेत्रों में शिक्षक 10,30 बजे अपनी उपस्थिति दर्ज कर घर वापिस लौट जाते हैं 3 बजे वापिस आए। एसा ही वाकया स्काई इंडिया न्यूज रिपोर्टर रोजी खान द्वारा नयापुरा स्कूल 1,30 बजे देखने को मिला यहां सारा स्टाफ गायब होने के साथ ही कोई जिम्मेदार स्कूल में सिर्फ computer operator और धीरज कुशवाह ही उपस्थित मिले। बाकी स्टाफ नदारद रहे। जब इस संबंध मे प्रभारी प्राचार्य से मोबाइल फोन पर रिपोर्टर रोजी खान द्वारा जानकारी ली गई तो मैडम जी उल्टा रोब झड़ने लगी कि क्या आपके पास परमिशन लेटर है मुझे सेंड करे। इस स्कूल में क्लास 1से10 तक लगभग 300 छात्राएं पड़ती हैं। हमारी टीम ने पूर्व में भी निरीक्षण में सारा स्टाफ नदारद पाया गया था। संकुल प्राचार्य मनोज शर्मा से मोबाइल पे चर्चा करते हुए बताया गया कि परीक्षा संचालित है। लेकिन लोक shishan संचनालय आदेश अनुसार परीक्षा बाद अगले पेपर की तैयारी के लिए क्लास लगाने समय सारणी में दिया गया है। लेकिन यहां कोई क्लास संचालित नहीं पाई गई। अब देखने का विषय होगा कि संकुल प्राचार्य क्या एक्शन लिया जाएगा। या फिर खुली रूप से छूट दी जाएगी। दोहरा मापदंड क्यों एक और 50 से 60 किमी दूर शिक्षक साथियों द्वारा सुबह 8 बजे से बाइक सवारी करना पड़ रहा है। और दूसरी ओर शहरी क्षेत्रों के स्कूल में लंच के नाम पर अधिकतर शालाओं में घंटों शिक्षकों का विद्यालय से नदारद रहना। शिक्षा विभाग की लाचार व्यवस्था का रोना रो रहे हैं। नाम ना बताने की शर्त पर ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूल शिक्षको द्वारा दबी जुबान में कहा जा रहा है कि शहरी क्षेत्रों के टीचरों को खुली रूप से घर जाने की छूट और हम 05 मिनिट भी देरी से चले जाते हैं। संकुल प्राचार्य द्वारा रोब दिखा कर धमकाया जा रहा है। व्यवस्था संबंधी आदेश का पालन सभी को सामान रूप से दिया जाए। कैमरामैन रवि के साथ मै स्काई इंडिया रिपोर्टर रोजी खान। देखते रहिए शिक्षा विभाग की लाचार व्यवस्था पे लगातार कवरेज स्टोरी। जो आगे भी जारी रहेगी।