दिनांकs 25, 26, 27 अगस्त 2024 को श्री कामधेनु गो अभ्यारण्य सालरिया (सुसनेर)मे जन्माष्टमी का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमे श्रीधाम वृंदावन से श्री हित आदर्श कृष्ण कला रासलीला मंडल देवेन्द्र वशिष्ठ जी के द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी जाएगी। अतः सभी गो भक्तों से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या मे पधारकर इस अभूतपूर्व महामहोत्सव का लाभ प्राप्त करें।*