शांतिकुंज के कुलाधिपति डॉ. चिन्मय पंड्या ने देवास का किया दौरा
रिपोर्ट - हरीश दुबे | देवास में आज एक धार्मिक आयोजन का आयोजन किया गया। शांतिकुंज हरिद्वार देव संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. चिन्मय पंड्या ने देवास का दौरा किया। उन्होंने यहां गायत्री तीर्थ हाटपीपल्या में भगवान राम परिवार की प्राण प्रतिष्ठा में भाग लिया और लोगों को आशीर्वाद दिया। इसके बाद, डॉ. पंड्या ने नगर कांटाफोड़ में गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता स्वर्गीय नंदकिशोर सोनी के निवास पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने गायत्री परिवार के अन्य वरिष्ठ सदस्यों से भी मुलाकात की और उन्हें आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर गायत्री परिवार के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी ने डॉ. पंड्या का स्वागत किया और उनके आशीर्वाद प्राप्त किए।