शाहनगर ग्राम पंचायत द्वारा हरदोल चौक शाहनगर मे स्वामी विवेकानंद साहित चार स्वतन्त्रता सेनानियों की मूर्ति का अनावरण पवई बिधायक प्रहलाद लोधी के कर कमालो द्वारा किया गया ।तत्पश्चात राजा रामचंद्र के चित्र पटल पर दीप प्रज्वलित कर मंचीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया आपको बता दे की ग्राम पंचायत शाहनगर केसरपंच मनोज जेन  ने सम्बोधित करते हुए कहा की आज का युवा वर्ग इन मूर्तियों को देखकर इनके बताये अनुसार् सतमार्ग पर चलने की  युवाओं को  प्रेरणा मिलेगी ।

वही पुर्व् मंडल अध्यक्ष अशोक तिवारी ने सम्बोधित करते हुए शाहनगर मे हो रहे विकाश् कार्यो की जमकर सराहना की ।

वही बिधायक से मेला लगाने के लिए भूमि, और दो अन्य मांगे रखी ।जिन्हें बिधायक् जी ने जल्द पूरी करने का अश्वासन दिया ।और हर संभव मदद का भरोसा दिया ।शाहनगर के विकाश के लिए संकल्पित नजर आये । मंच का संचालन शाहनगर सचिव कुलभूषण चतुर्वेदी ने किया ।

वही स्वतंत्रता सेनानियों के सभी वारिसो का भी मंच के माध्यम से सम्मान किया गया ।मुख्य अतिथि के रूप मे पवई बिधायक्   प्रहलाद लोधी ,शाहनगर मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित मालवीय जनपद अध्यक्ष आशीष खरे, डीपी तिवारी एवं अन्य भाजपा कार्यकर्त्ता शामिल रहे ।