पीथमपुर में राम रसोड़ा, कावड़ यात्रीओं के लिए विशाल भंडारा
राम रसोड़ा बाबा रामदेव जी के पैदल यात्री एवं कावड़ यात्रीओं के लिए भोजन एवं चाय नाश्ता साथ ही रात्री विश्राम व्यवस्था की गई है इस व्यवस्था के आयोजक जय बाबा री मित्र मंडल युवा शक्ति बंजारा इंदौर है यह भंडारा दिनांक 4 अगस्त 17 अगस्त तक स्थान कालका माता मंदिर पीतमपुर में किया जा रहा है। बाबा रामदेव जी कलयुग में द्वारकाधीश के अवतार माने जाते है। रामदेवरा पैदल यात्रियों के लिए प्रतिवर्ष भंडारा लगाया जाता है यह सातवां वर्ष है की पैदल यात्री जो रामदेवरा जाते हैं उन भक्तों की सेवा करने के लिए जय बाबा री मित्र मंडल लगा रहता है निस्वार्थ की भावना रखते हुए और जय बाबा री मित्र मंडल अपने सारे काम छोड़कर बाबा के भक्तों के लिए 15 दिन की सेवा देने के लिए उपस्थित रहते हैं श्री जगदीश पवार सुनील तंवर राजा भाई मुकेश चौहान बद्री पवार ईश्वर राठोर, मुकेश चौहान सरवण राठौर पैदल यात्रियों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते है