मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष ने की बड़ी घोषणा,शाहनगर में बनेगा पत्रकार भवन
Sky इंडिया टीवी से एमपी हेड मोहम्मद शमीम अहमद खान की खास रिपोर्ट
शाहनगर//पन्ना
मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया के नेतृत्व में पत्रकारों के हितों की लड़ाई लड़ते हुए संगठन के पदाधिकारियों और सदस्यों के उत्साह वर्धन के साथ प्रतिभाओं का सम्मान करने में अव्वल रहा है। इसी क्रम में सोमवार को शाहनगर के नवीन जनपद सभा भवन में मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का कार्ड बैज वितरण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मीना राजे पुष्पराज सिंह परमार की गरिमामयी उपस्थिति में मां सरस्वती की पूजा उपरांत की गई।जिसमें उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष मीना राजे परमार,शाहनगर जनपद पंचायत अध्यक्ष आशीष खरे, ,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ध्रुव सिंह लोधी,शाहनगर सरपंच मनोज कुमार जैन,शाहनगर खंड चिकित्सा अधिकारी सर्वेश कुमार लोधी का सम्मान शॉल श्री फल से किया गया।मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ में पन्ना जिला के लगातार चौथी बार जिला अध्यक्ष बनने पर धनंजय श्रीवास्तव जी का भी भव्य स्वागत किया गया। इसी दौरान पन्ना जिला पंचायत अध्यक्ष मीना राजे परमार ने उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार समाज को आईना दिखाने का काम करते हैं।कहीं भी किसी भी आपात स्थिति में यदि कोई पहले पहुंचता है,तो वो पत्रकार है। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष धनंजय श्रीवास्तव जी की मांग अनुसार जिला पंचायत अध्यक्ष ने शाहनगर में पत्रकार भवन बनवाए जाने की घोषणा की।उन्होंने कहा कि जिस प्रकार जनप्रतिनिधि और अधिकारियों कर्मचारियों के लिए स्थाई रूप से बैठने की व्यवस्था होती है,उसी प्रकार पत्रकार कहीं से भी कवरेज करके आते हैं,तो उन्हें भी स्थाई भवन की आवश्यकता है।इसलिए पत्रकार भवन प्रदेश भर में बनने चाहिए।जिसकी शुरुआत शाहनगर से की जा रही है।भवन के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष ने 8 लाख रुपए की घोषणा की।उन्होंने कहा कि पत्रकार भवन के लिए जिला पंचायत से 8 लाख रुपए स्वीकृत किए जाएंगे।जिसकी कार्य एजेंसी ग्राम पंचायत होगी।वहीं शाहनगर सरपंच मनोज कुमार जैन ने कहा कि इस राशि से हम एक बहुत अच्छे भवन का निर्माण कराएंगे।जिसके लिए हम शीघ्र ही शाहनगर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के साथ बातचीत कर भूमि चिन्हित करेंगे।कार्यक्रम की अगली कड़ी में उपस्थित संगठन के पदाधिकारियों और सदस्यों को कार्ड और बैज पहनाकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का सफल आयोजन मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की जिला इकाई एवं शाहनगर ब्लॉक इकाई के सामूहिक तत्वाधान में किया गया।।कार्यक्रम का सफल संचालन संगठन के जिला महासचिव सुरेंद्र सिंह परमार द्वारा किया गया