शेख़ जफ़र मंसूरी की रिपोर्ट / नैनपुर - बम्हनीबंजर महाविद्यालय में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा दो दिवसीय जिला स्तरीय खोखो प्रतियोगिता आयोजित की जारही है जिसका उद्घाटन मंडला विधायक मप्र में मंत्री संपतिया उइके ने किया। मंत्री उइके ने मीडिया से बातचीत करतें हुए बताया दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष वर्ग की टीमें भाग ले रही है जिमसें जिले सात महाविधालयो की टीमें भाग ले रही है हमनें पुरुष वर्ग की टीम के खेल का शुभारंभ किया है। देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री खेलों को ग्राम से लेकर जिला और स्तर पर बढ़ावा दे रहे है। जिसमें बल पर ग्रामीण क्षेत्रों से क्रिकेट, बॉलीबॉल हॉकी और खोखो जैसे खेलों का नाम राष्ट्रीय स्तर पर हो रहा है। साथ ही मंत्री संपतिया उइके ने कहा में भी अपने समय में खोखो की नेशनल खिलाड़ी रही हूँ और खेलों से मुझे बहुत लगाव है। जिला स्तरीय खोखो प्रतियोगिता से ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों को संबल मिलेगा जो खिलाड़ियों के लिए बहुत ही अच्छी बात है।