गरीब असहायो की सेवा करना भगवान की पूजा से बढ़कर है- एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा
बनारस l आदित्य उपाध्याय
एमएलसी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष ने गरीब असहायों को वितरित किया कंबल
रोहनिया। विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के कंचनपुर स्थित अपने आवास पर शनिवार को जनसुनवाई के उपरांत ठंड से राहत पाने के लिए क्षेत्र के आए हुए गरीब असहायों को कंबल वितरण किया। कंबल पाकर गरीबों के चेहरे पर मुस्कान छा गई। इस दौरान विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि गरीब असहायों की सेवा करना भगवान की पूजा से बढ़कर है। इस अवसर पर मुख्य रूप से सुधीर वर्मा उर्फ राजू, संदीप कुमार,गोपाल जी पटेल पार्षद प्रतिनिधि,रामचंद्र गौतम ,जितेंद्र केसरी, बिहारी पटेल,विजय विश्वकर्मा,महेन्द्र पटेल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।