हरीश दुबे -कन्नोद में अवैध रेत खनन के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 डंपर जब्त किए हैं। आज दिनांक 16 दिसंबर, 2024 को अनुविभागीय अधिकारी प्रवीण प्रजापति के मार्गदर्शन में तहसीलदार अंजलि गुप्ता और अन्य राजस्व अधिकारियों ने संयुक्त कार्रवाई की। जप्त किए गए सभी डंपरों में क्षमता से कई गुना अधिक रेत लदी हुई थी। तहसीलदार अंजलि गुप्ता ने बताया कि अवैध रेत खनन और परिवहन के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा। प्रशासन का कहना है कि जो भी व्यक्ति इस तरह के अवैध कार्य में लिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई क्षेत्र में अवैध रेत खनन पर लगाम लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।