मनोज रावत की रिपोर्ट 
Sky India news channel

30 मार्च 2025 नव वर्ष गुड़ी पड़वा के शुभ अवसर पर बाबा महाकाल की नगरी महाकाल परिसर उज्जैन में ब्राह्मण रत्न एवं सनातन धर्म शिरोमणि सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में 
देश के बड़े धर्म गुरुओं

महामंडलेश्वर शैलेश आनंद गिरि महाराज 

एवं आचार्य श्री अखिलेश जी महाराज को आमंत्रण दिया

धर्मगुरु द्वारा

 आयोजन समिति को बधाई एवं शुभकामनाएं दी साथी कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपनी सहमति दी

कार्यक्रम बड़ा भव्य एवं दिव्या होने जा रहा है 

सनातन धर्म के प्रचार एवं रक्षा के लिए भी मंथन एवं चिंतन किया जाएगा

पहली बार मंच के द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने पर 11 मातृशक्ति  को ब्राह्मण रत्न एवं 10 पुरुषों को ब्राह्मण रत्न सम्मानित किया जाएगा 

 

मंच पर  51 मातृशक्ति को ब्राह्मण समाज एवं अलग-अलग क्षेत्र में समाज सेवा के लिए सम्मानित किया जाएगा

साथ राजपूत समाज के 

 

समाज जनों का भी मंच के द्वारा सनातन धर्म के लिए कार्य करने पर सम्मानित किया जाएगा

आयोजन 


इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष

पं मनोज रावत 

पंडित रत्नेश व्यास एवं अन्य विप्रजन उपस्थित रहे