मनोज रावत की रिपोर्ट | उज्जैन | प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी कायस्थ समाज उज्जैन का दीपावली मिलन भव्य कार्यक्रम श्री चित्रगुप्त धाम उज्जैन पर रखा गया  इस अवसर पर भगवान चित्रगुप्त जी को 56 भोग एवं महाआरती के साथ महाप्रसादी का आयोजन भी किया गया। साथ ही सुबह भगवान चित्रगुप्त जी को 5 नदियों के जल से स्नान ध्यान, हवन एवं नए वस्त्रों को पहनाकर फूल मालाओं से सजाया उनकी सामूहिक की स्तुति गायी गई। साथ ही मंगेश श्रीवास्तव ने अतिथि परिचय करवाया ।

महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं  ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव की अध्यक्षता एवं उत्तर क्षेत्र के विधायक अनिल जैन  कालूहेडा मुख्य आतिथ्य में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवा देने वाले समाज के सभी लोगों का सम्मान , दानदाताओं का सम्मान एवं समाज कार्य करने वाले बुजुर्गो का सम्मान किया गया  इस अवसर पर  विधायक द्वारा धाम के निर्माण हेतु पाँच लाख रुपए की घोषणा भी की गई ! इस अवसर पर कायस्थ समाज के अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव ने कहा कि कायस्थ समाज एक ऐसा समाज है जो सभी सनातनियों को नई दिशा देने  की क्षमता रखता है! उनके द्वारा ट्रस्ट के नए पदाधिकारियों की घोषणा भी की गई। जिसमें एक तालमेल करता है इसमें युधिष्ठिर कुलश्रेष्ठ उर्मिलाश्रीवास्तव ,गणेश गौड़, को उपाध्यक्ष मंगेश श्रीवास्तव मीडिया प्रभारी एवं ब्रजेश श्रीवास्तव कार्यालय मंत्री बनाया गया