Sky इंडिया टीवी से एमपी हेड मोहम्मद शमीम अहमद खान की खास रिपोर्ट

*मौला अली की यौमे पैदाइश (जन्मदिन )रज्जब के चांद की 13 तारीख को ‌मनाया जाता है*

पन्ना | देश और दुनिया की तरह आज पवई में मुस्लिम धर्म के लोगों ने मौला अली की यौमे पैदाइश का कार्यक्रम वार्ड नंबर 15 बेरियल के पास बड़ी धूमधाम के साथ संपन्न किया गया इस कार्यक्रम में बाहर से आए मौलाना हाफिज वा कारी लोगों ने मौला अली के जीवनी में प्रकाश डाला वह कौन थे आपका क्या मर्तबा है आप किन के बेटे हैं आपके वालिद का क्या नाम था आपकी मां कौन थी इस्लाम धर्म में मौला अली का क्या मर्तबा है आपने कर्बला में सत्य के खातिर अपनी गर्दन को कटा दिया लेकिन झुकना स्वीकार नहीं किया इन सब बातों का जिक्र हाफिज व कारी लोगों ने आवाम को बताया और इस्लाम धर्म  में कैसे चलना चाहिए इस्लाम धर्म में यह भी बताया गया कि अगर आपका पड़ोसी भूखा है और आपने खाना खा लिया तो आप भूखे ही रहेंगे इस्लाम हमें इन बातों का बिल्कुल इजाजत नहीं देता की हम किसी का दिल दुखाए या किसी के साथ गलत करें इन सब बातों का जिक्र किया और आवाम के द्वारा वहां पर लंगर भी तक्सीम किए गए काफी तादाद में लोग शिरकत किये और लोगों ने अमन शांति के लिए दुआ मांगी पवई में यह कार्यक्रम वार्ड नंबर 15 के लोगों ने पहली बार किया ,  आवाम के लोगों का कहना है कि इसी तरह हर साल और बड़े धूमधाम से मनाएंगे इस कार्यक्रम को आयोजित करने में  शाहिद खान की और आवाम की भूमिका रही