राज्यपाल को मांडू आने का न्योता दिया विकास की योजनाओं पर हुई चर्चा

धरमपुरी विधायक कालू सिंह ठाकुर के साथ क्षेत्र के लोग भोपाल राजभवन पहुंचे और वहां महामहिम राज्यपाल मंगू भाई पटेल से मुलाकात की। इस दौरान धरमपुरी विधायक कालू सिंह ठाकुर ने विधानसभा क्षेत्र के विकास के मुद्दों को लेकर राज्यपाल से लंबी चर्चा की और उन्हें यहां की जनजातीय संस्कृति और उनकी विशेषताओं से भी अवगत कराया। विधायक ठाकुर ने राज्यपाल जी को मांडू के इतिहास से अवगत करवाते हुए यहां पर पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ आदिवासी संस्कृति के प्रसार को लेकर भी चर्चा की। विधायक ठाकुर ने राज्यपाल को बताया कि मांडू में प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में देसी विदेशी पर्यटक आते हैं। यहां राज्य शासन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास कर रहा है और कई विकास कार्य भी तेजी से जारी है पर मांडू को और भी आगे विश्व पटल पर लाने के लिए यहां विशेष प्रयास करने होंगे। विधायक ठाकुर ने इस दौरान उन्हें मांडू आने का न्योता दिया जिसे राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने स्वीकार कर जल्द ही मांडू आने की बात कही। विधायक ठाकुर ने बताया कि महामहिम राज्यपाल ने सभी विकास के मुद्दों को बड़ी गंभीरता से सुना और उन्हें अपने स्तर से तत्काल आगे बढ़ाकर सरकार को भेजने की बात कही। उन्होंने कहा कि मांडू ऐतिहासिक और धार्मिक पर्यटन स्थल के साथ आदिवासी संस्कृति के पर्यटन केंद्र के रूप में भी बड़ा स्थान बने इसके लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे।