अमरकंटक में लगी आग: विधायक, कलेक्टर और एसपी ने लिया जायजा
अनूपपुर जिले के पवित्र नगरी अमरकंटक में विगत रात लगी भीषण आग की घटना के बाद आज विधानसभा क्षेत्र पुष्पराजगढ़ के विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को, कलेक्टर हर्षल पंचोली और पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
विधायक और प्रशासनिक अधिकारियों ने दुकानदारों से बातचीत की और आग लगने के कारणों की जांच के निर्देश दिए। उन्होंने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया कि इस घटना की पूरी जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान नगर परिषद अमरकंटक की अध्यक्ष श्रीमती पार्वती सिंह, उपाध्यक्ष रज्जू सिंह नेताम और एसडीएम पुष्पराजगढ़ सुधाकर सिंह बघेल सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।