आज, उज्जैन में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। Sky India न्यूज़ चैनल के कोऑर्डिनेटर श्री मनोज रावत जी ने उज्जैन जिले के लिए श्री पीयूष पांडेय जी को संवाददाता के रूप में नियुक्त किया।

एक विशेष समारोह में श्री पंड्या जी को नियुक्ति पत्र, प्रेस कार्ड और Sky India न्यूज़ चैनल का आधिकारिक बैज प्रदान किया गया। इस अवसर पर श्री जितेंद्र दरबार भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

श्री पीयूष जी उज्जैन और आसपास के क्षेत्रों से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण खबरों को Sky India न्यूज़ चैनल के माध्यम से दर्शकों तक पहुंचाएंगे। वे स्थानीय मुद्दों, सामाजिक घटनाओं, राजनीतिक विकास और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत रिपोर्टिंग करेंगे।

इस नियुक्ति के साथ, Sky India न्यूज़ चैनल ने उज्जैन में अपनी उपस्थिति को और मजबूत किया है। अब स्थानीय दर्शकों को ताजा और सटीक खबरें मिल सकेंगी।

Sky India न्यूज़ चैनल, उज्जैन