धनंजय तिवारी 
अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को ने शासन से की है ‌ उन्होंने उक्त मांग पवित्र नगरी अमरकंटक के अपने भ्रमण के दौरान की है विधायक श्री मार्को ने कहा की अमरकंटक का जंगल वन्य प्राणियों के लिए बेहतर है अभयारण्य बनाए जाने से पर्यटक तीर्थ यात्री बहुतायत आएंगे अभी अमरकंटक का पर्यटन व्यवसाय काम हुआ है विधायक ने मेढाखार मैं वन्य प्राणी बाघ के देखे जाने पर पर ग्रामीण  किसानों से खेत खलिहान आने-जाने में सावधानी बरतने का संदेश दिया

अमरकंटक वन परिक्षेत्र  राजेंद्र ग्राम वन परिक्षेत्र में इन दिनों  वन्य प्राणी बाघ के  आने से भाई बना हुआ है वही डिंडोरी जिले के करंजिया वन परि क्षेत्र के  कबीर चबूतरा जंगल में भी बाघ के आने का समाचार इन दिनों चर्चा में है