रिपोर्ट हरीश दुबे | कन्नोद -मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में चलाए जा रहे हैं मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत केंद्र व राज्य शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं का क्रियान्वयन हेतु नगर परिषद द्वारा सोमवार को वार्ड क्रमांक 8 अंबेडकर भ वन में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अंतर्गत शिविर आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में रहवासियों ने अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए आवेदन दिए। वार्ड पार्षद दिलीप यादव एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी अनिल कुमार जोशी ने शिविर में उपस्थित रहवासियों को आयुष्मान भारत योजना के तहत बनाए गए आयुष्मान कार्ड को लेकर भी जानकारी दी गई। वहीं केंद्र और राज्य सरकार द्वारा आम जनता के लिए चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें लाभ लेने की अपील की। इस मौके पर मुख्य रूप से उपयंत्री विवेक बेलिया, शिविर प्रभारी चिंतामणी कनोजिया, मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी व कर्मचारी एवं नगर परिषद के वार्ड प्रभारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।