बुरहानपुर। मुलायम वाला । मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में पर्यावरण जागरूकता के लिए बोहरा समाज द्वारा सैयदना डॉ. मुफादल सैफ़ुद्दीन साहब के आदेश पर  विश्व व्यापी पर्यावरण संरक्षण महा अभियान की अभिनव पहल की है केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे पौधा रोपण अभियान में हाथ बढ़ते हुए दाउदी बोहरा समाज के 53 वें धर्म गुरु डॉ. सैयदना मुफादल सैफुद्दीन साहब के आदेश पर पर्यावरण संरक्षण महा अभियान स्वतंत्रता दिवस की 78 वीं वर्षगांठ 15 अगस्त से बुरहानपुर जिले में बुरहानी फाउंडेशन द्वारा प्रोजेक्ट राइज़ के तहत शुरू किया गया है।

बोहरा समाज के अंजुमन जकवी जमात बुरहानपुर के प्रवक्ता (PRO) समिति के तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला ने बताया कि 15 अगस्त को पर्यावरण संरक्षण महा अभियान की ऐतिहासिक नगरी बुरहानपुर में बोहरा समाज के 53 वें धर्मगुरु सैयदना डॉ. मुफादल सैफ़ुद्दीन साहब के आदेश पर प्रारंभ किया जिसमें प्रथम चरण 15 अगस्त को स्थानीय कादरिया स्कूल एवं बैतूल तालीम तैय्यबी में 78 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शहर आमिल शेख हैदर जमाली साहब ओर यूसुफ भाई साहब की सदारत में 78 पौधे लागये गए।

 

पर्यावरण संरक्षण महाभियान में दूसरे चरण में 19 अगस्त को दरगाह ए हकीमी बुरहानपुर में जेनबिया इंस्टीट्यूट में शहर आमिल शेख हैदर जमाली साहब एवं जमात के सदस्यों द्वारा पौधा रोपण किया गया है। आपको बता दे कि ऐतिहासिक शहर बुरहानपुर में बोहरा समाज के धर्मगुरुओं की दुआओं से सरोबार होता रहता है हिज होलिनेस सैयदना डॉ. मोहम्मद बुरहानउद्दीन साहब ओर उनके पूर्वजों सहित 53 वें धर्मगुरु सैयदना डॉ. मुफादल सैफ़ुद्दीन साहब की खास नजर ए इनायत हमेशा से बुरहानपुर में रहती है।

 

बुरहानपुर में बोहरा समाज के पवित्र धर्मिक स्थल दरगाह ए हकीमी के साथ साथ अनेकों शैक्षणिक ओर सामाजिक संस्थान स्थापित है।

 

दाउदी बोहरा समाज के धर्मगुरु डॉ. सैयदना साहब के मार्गदर्शन में बुरहानपुर जिले में सदियों से बिना किसी भेदभाव के सभी धर्मों  के लोगो को शिक्षा के क्षेत्र में माध्यम से  देश की तरक्की में अग्रणी बनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

 

 बुरहानपुर  (PRO) समिति के तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला ने बताया बुरहानपुर जिले में पर्यावरण संरक्षण में बोहरा समाज हमेशा आगे रहा है बोहरा समाज प्रशासन के समय समय पर पर्यावरण संरक्षण को जागरूक करने के लिए आगे आता रहता है जिससे हमारा बुरहानपुर जिले का वातावरण हर भरा रहे ओर हमे ताजी ओर स्वस्थ हवा मिलती रहे।

 

आगे जानकारी देते हुए मुलायम वाला ने बताया की पर्यावरण संरक्षण महा अभियान बुरहानी फाउंडेशन द्वारा *प्रोजेक्ट राइज़* के तहत बुरहानपुर जिले में दाउदी बोहरा जमात अंजुमन ए जकवी PRO कमेटी के कोऑर्डिनेटर तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला  , ऊमुर शहद के  कोऑर्डिनेटर मोहम्मद मर्चेंट जी द्वारा आयोजित किया गया जिसमें दरगाह ए हकीमी , हकीमिया स्कूल, बुरहानी गाइड ,तुलेबा कमेटी नजफात कमेटी का वृक्षरोपण में विशेष सहयोग रहा 22 अगस्त गुरुवार को हकीमिया स्कूल में पौधा रोपण का कार्य किया गया जिसमे शहर आमिल साहब के साथ साथ मुख्य अतिथि SDM पल्लवी पौराणिक जी, सीएसपी गौरव पाटिल ,कमिश्नर संदीप श्रीवास्तव जी ,जनपद ceo दुर्गेश जी , तहसीलदार रामलाल पगारे जी,दरगाह ए हकीमी उप प्रबंधक शेख मुस्तुफा भाई उज्जैनी सहित  बोहरा समाज जनों ने उपस्थित होकर इस महा वरक्षरोपन में भाग लिया।