उज्जैन में प्रदेश की पहली मेडिसिटी और चिकित्सा महाविद्यालय के भूमिपूजन कार्यक्रम में उपस्थित मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला से आज ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। पं. मनोज रावत के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल ने उपमुख्यमंत्री को उज्जैन को यह बड़ी सौगात देने के लिए धन्यवाद दिया।

उज्जैन सर्किट हाउस में हुई इस मुलाकात में पं. मनोज रावत, पं. अंकित शर्मा, पं. राजेश व्यास, पं. राजेश शर्मा और पं. गौरव शर्मा सहित बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग उपस्थित थे। उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव और उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला के इस निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि इससे उज्जैन के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।