मानव जाति को बचाना है तो गोमाता की सेवा के लिए आगे आना होगा*- राजेन्द्र शुक्ला उप मुख्यमंत्री
*
सुसनेर। "गोवंश रक्षा वर्ष" के तहत जनपद पंचायत सुसनेर की समीपस्थ मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्थापित एवं श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेड़ा द्वारा संचालित विश्व के प्रथम श्री कामधेनु गो अभयारण्य मालवा में चल रहें एक वर्षीय वेदलक्षणा गो आराधना महामहोत्सव के 290 वें दिवस एवं नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर विश्व के प्रथम गो अभयारण्य में मध्यप्रदेश के गौसेवक उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र जी शुक्ला ने पधारकर गो अभयारण्य का अवलोकन कर प्रसन्नता जाहिर की और गो अभयारण्य में चल रहें एक वर्षीय गो कृपा कथा मंच से संबोधित करते हुए बताया कि ,*गोमाता की जय होगी* तो भारत माता की जय होगी यदि गोमाताएं सड़कों पर मारी मारी फिरेगी तो भारत माता की जय नहीं हो सकती और जब से श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के पूज्य स्वामीजी के मार्गदर्शन में सेवा हो रही है तबसे लगता है कि अब यह वास्तविक रूप से विश्व का प्रथम गो अभयारण्य बन चुका है क्योंकि यहां विराजित सभी गोमाता की सेवा बहुत ही अदभुत हो रही है और पथमेड़ा की प्रेरणा से रीवा सहित मध्यप्रदेश के सभी संभागों में इस प्रकार के गो वन्य बिहार एवं गो अभयारण्य चलाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी ने निर्णय लिया है ।
शुक्ला ने गोमाता की पवित्रता के बारे में बताते हुए कहां कि जिस गोमाता के शरीर में 33 कोटि देवता विराज रहें हो उसकी पवित्रता की कल्पना कैसे कर सकते है और यदि किसी को भरोसा न हो तो इससे बड़ा प्रमाण क्या हो सकता है कि कोई प्राणी या जीव जिसके मल मूत्र को देखकर दूर नहीं भागते हो लेकिन गोमाता के मल मूत्र के बिना कोई पूजा नहीं होती है इसका मतलब गोमाता पवित्रता की पराकाष्ठा है और अब हमें यह सोचना है कि गोमाता की सेवा के लिए हम हमारे जीवन को समर्पित करें क्योंकि गोमाता मारी मारी फिरेगी तो नुकसान मानव का ही है,,33 कोटि देवता जिसके शरीर में हो यदि हम उसकी चिन्ता नहीं करेंगे तो हम परेशान होंगे कभी पानी नहीं गिरेगा,कभी अकाल पड़ेगा कभी ओला वृष्टि होगी अथवा कभी कोविड जैसी महामारी आदि प्राकृतिक आपदाएं मानव जाति के लिए संकट है और यदि मानव जाति को बचाना है तो गोमाता की सेवा के लिए हम सबको आगे आना होगा।
*उपमुख्यमंत्री शुक्ला ने रीवा क्षेत्र में नेशनल हाईवे के नजदीक एक्सीडेंटल गोवंश के उपचार हेतु दाता देवी फाउंडेशन को गो चिकित्सालय के लिए निःशुल्क भूमि देने की घोषणा कर वहां शीघ्र गो चिकित्सालय प्रारम्भ करने के लिए महाराज जी से आग्रह किया*
श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के राष्ट्रीय संयोजक ग्वाल सन्त स्वामी गोपालानंद सरस्वती जी महाराज का उपमुख्यमंत्री शुक्ला ने आशीर्वाद लिया और स्वामीजी ने उन्हें गोमय से निर्मित माला पहनाकर एवं गोमाता की छवि देकर उनका आभार प्रकट किया और बताया कि श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेड़ा का विचार गोशाला चलाना नहीं बल्कि गोशाला चलाने वालों को शारीरिक,आध्यात्मिक एवं व्यवस्थात्मक बल प्रदान करना है ।
स्वामीजी ने उपमुख्यमंत्री जी के माध्यम से धेनु धरती फाउंडेशन के श्री गणेश हेतु अजीत शर्मा एवं संरक्षक हेतु गोबर गोपाल सरस्वती जी महाराज को वस्त्र ओढ़ाकर सम्मान किया ।
पूज्य स्वामीजी ने गो अभयारण्य में शासन के माध्यम से ग्वाल प्रशिक्षण केन्द्र, गो चिकित्सा के प्राथमिक उपचार ट्रेनिंग सेंटर एवं अभ्यारण्य में गो सेवा कर रहें ग्वालों के बालकों के लिए विद्यालय संचालक की मांग की जिस पर श्री शुक्ला ने कहा कि स्वामी आपकी सभी मांगों को सरकार पूरी करें इसके लिए मैं पूरा प्रयत्न करूंगा और श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेड़ा का सहयोग गो सेवा की दृष्टि से सम्पूर्ण मध्यप्रदेश को मिले ऐसी आपसे प्रार्थना है ।
उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला के साथ आगर विधायक मधु गहलोत ,रीवा क्षेत्र के पूर्व विधायक के.पी.त्रिपाठी,रीवा के अधिवक्ता पुनीत नारायण ,भाजपा जिलाध्यक्ष ओम मालवीय,पूर्व जिलाध्यक्ष चिंतामन राठौर, जिला जनपद अध्यक्ष भेरू सिंह चौहान,उप मुख्यमंत्री के सहयगी देवेंद्र द्विवेदी एवं जिले के चिकित्सा विभाग , गोपालन विभाग ,सुसनेर एसडीएम , एसडीओपी सहित भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता स्तिथि के रूप में उपस्थित रहें ।
उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला को साध्वी श्रद्धा गोपाल सरस्वती दीदी एवं गो अभयारण्य के प्रबन्धक शिवराज शर्मा ने श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के माध्यम से गोपाल परिवार संघ की और से चल रहें गौसेवा गतिविधियों की सम्पूर्ण जानकारी दी ।
*290 वे दिवस पर चुनरी यात्रा मध्यप्रदेश एवं राजस्थान से*
एक वर्षीय गोकृपा कथा के 290 वें दिवस पर चुनरी यात्रा राजस्थान के झालावाड़ जिले की सुनेल से महिला मंडल एवं मध्यप्रदेश की सुसनेर तहसील के बडिया ग्राम से पूर्व सरपंच श्याम लाल ,रामलाल जाट,मोहन लाल जाट एवं प्रभुलाल गोस्वामी के नेतृत्व में ग्राम की महिला मंडल ने सम्पूर्ण विश्व के जन कल्याण के लिए गाजे बाजे के साथ भगवती गोमाता के लिए चुनरी लेकर पधारे और कथा मंच पर विराजित भगवती गोमाता को चुनरी ओढ़ाई एवं गोमाता का पूजन कर स्वामी गोपालानंद सरस्वती महाराज से आशीर्वाद लिया और अंत में सभी ने गो पूजन करके यज्ञशाला की परिक्रमा एवं गोष्ठ में गोसेवा करके सभी ने गोव्रती महाप्रसाद ग्रहण किया।
चित्र 1 : गोकथा सुनाते स्वामी गोपालानंद सरस्वती।
चित्र 2 : गोकथा में उपस्थित गौभक्त।
चित्र 3,4 : गोकथा में गोमाता को चुनड़ ओढाते गोभक्त ।
चित्र 5,6 : चुनरी यात्रा में आए गोभक्तो को सम्मानित करते महोत्सव के कार्यकर्ता
चित्र 7 : गो पूजन करते गो भक्त ।
चित्र 8 : गोमाता के लिए चुनड़ लाते गोभक्त
चित्र 9: उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र जी शुक्ला का गो अभयारण्य अवलोकन एवं संबोधन।