माणिक्य वाचनालय के चुनाव कराने एवं रिसीवर नियुक्त करने की मांग
आदित्य उपाध्याय| खंडवा,सद्भावना मंच ने एक ज्ञापन कलेक्टर के नाम एडिशनल कलेक्टर अरविंद कुमार चौहान को शुक्रवार को दिया। जिसमें माणिक्य स्मारक वाचनालय की कार्यकारिणी को भंग कर नए चुनाव कराए जाने की मांग की गई एवं निष्पक्ष चुनाव पूर्व रिसीवर नियुक्त करने का कहा। मंच सदस्यों ने ज्ञापन में बताया माणिक्य स्मारक वाचनालय में कई अनियमितताएं हैं।वर्षों से चुनाव नहीं हुए हैं जो की प्रति वर्ष होना चाहिए। हिसाब किताब में गड़बड़ी है। बराबर ऑडिट नहीं होता है। मनमानी नियुक्ति कर दी जाती है इस प्रकार वॉच 100 वर्ष पुरानी वाचनालय की दुर्गति हो रही है जनहित में तथा वाचनालय के पाठकों के हित में उक्त संस्था को भंग कर शीघ्र नए चुनाव कराए जाएं तथा चुनाव होने तक रिसीवर बैठाया जाए। इस संबंध में ज्ञापन एडिशनल कलेक्टर को दिया गया जिसमें मंच संस्थापक प्रमोद जैन, पूर्व डीएसपी आनंद तोमर, डॉ जगदीश चौरे,पूर्व अधीक्षक सुरेंद्र गीते, पूर्व स्टेशन मैनेजर नरेंद्र दवे, सुनील सोमानी, राधेश्याम साक्य,अर्जुन बुंदेला, नारायण फरकले, सुभाष मीणा आदि मौजूद थे।